उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क के लिए सड़क पर उतरे रणजीत रावत, ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है.

Ramnagar
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2021, 4:23 PM IST

रामनगर: बुधवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ भी खासा रोष व्यक्त किया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इस कारण 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि रामनगर में नेशनल हाईवे- 121 की स्थिति तो ठीक है, लेकिन और कई सड़कें ऐसी हैं जो प्रशासन की हीलाहवाली की वजह से आज भी बदहाली के आंसू बहा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों पर स्थानीय लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की खुल सकती हैं कई परतें, जांच जारी

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर वो पिछले काफी समय से संघर्षरत हैं. लेकिन इस ओर प्रदेश सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है. शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने वर्तमान सरकार को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि सरकार के पास कई ऐसी मद हैं जिनसे इन सड़कों की मरम्मत हो सकती है. लेकिन सरकार विकास के नाम पर कुछ करना ही नहीं चाहती.

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यहां की सड़कों को जल्द नहीं दुरुस्त कराया गया तो वो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details