रामनगर: बाघ ने रामनगर के पटरानी ग्राम की महिला को निवाला बनाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बैठक की. जिसमें तय किया गया कि अगर समय से बाघ को नहीं पकड़ा गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. ग्रामीणों ने 9 दिसंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढेला पर्यटन जोन को बंद करने का भी ऐलान किया है. फिलहाल, कॉर्बेट प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिशों में लगा है.
बता दें 2 दिन पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते सांवल्दे पूर्वी में टाइगर के हमले में महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्कूल जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को सुरक्षा में रखने की कोशिश की जा रही है. डरे सहमे और आक्रोशित ग्रामीणों ने 9 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला पर्यटन जोन बंद करने की चेतावनी दे दी है.
पढे़ं-यूकेजीआईएस 2023: पीएम मोदी ने की 44 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग, 'पीस टू प्रोस्पेरिटी' है थीम
महिला की मौत की घटना और ग्रामीणों की पर्यटन जोन बंद करने की चेतावनी से कोर्बेट प्रशासन के हाथ पांव फूल गये हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है. टाइगर को चिन्हित करने की कसरत तेज कर दी है.कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील भी की है.
पढे़ं-पीएम मोदी ने उत्तराखंड से दिया 'वेड इन इंडिया' का नारा, बोले- एक डेस्टिनेशन शादी देवभूमि में करिए
रामनगर के ग्राम पटरानी की 32वर्षीय अनीता देवी की मौत के बाद लोगों के अंदर बहुत गुस्सा है. रामनगर के कारगिल पटरानी में बाघ के आतंक से लोग डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीणों में वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ बहुत गुस्सा है. किसान संघर्ष समिति और जन अधिकार संगठन के सदस्यों ने अनीता देवी के घर जाकर स्थितियों को देखा. उसके बाद एक बैठक भी की. बैठक में सभी ग्रामीणों में एकमत से अनीता देवी को 25 लख रुपए मुआवजा देने की मांग की.