हल्द्वानी: ग्रामीण क्षेत्र मोटाहल्दु के बच्चीपुर गांव में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण उग्र हो चुके हैं. शराब की दुकान खोले जाने की तैयारी और वहां दुकान के हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करते हुए निर्माणाधीन शराब की दुकान का निर्माण बंद करा दिया. विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करा कर घर भेजा. पूरे मामले में ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भी सौंपा है.
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बच्चीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि दुकान शिफ्ट होने के चलते यहां के आसपास के माहौल खराब हो सकता है. जिस जगह पर शराब की दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही है, उससे चंद कदमों की दूरी पर कुमाऊं की सबसे बड़ी अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शराब की दुकान खोली गई तो ग्रामीण इसका जमकर विरोध करेंगे.
हल्द्वानी: बच्चीपुर के ग्रामीणों ने शराब की दुकान खोले जाने का किया विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस - नैनीताल हल्द्वानी बच्चीपुर गांव न्यूज
हल्द्वानी के बच्चीपुर गांव में शराब की दुकान खोले जाने का ग्रामीणों ने उग्र विरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.
शराब की दुकान खोले जाने का विरोध.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करेगा वन विभाग, टीम गठित
ग्राम प्रधान सीमा पाठक का कहना है कि उनके ग्राम सभा में शराब की दुकान अगर खुलती है तो वे आंदोलन करेंगी. यही नहीं वे इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दे चुकी हैं, अगर शराब कारोबारी दुकान खोलते हैं तो ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेंगे.