रामनगर:शहर की गंदगी खेती की सिंचाई करने वाली नहर में मिलने से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि शहर भर के गंदे पानी की निकासी नहर में आने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने नगर पालिका के चेयरमैन को ज्ञापन दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना देने के बाद भी नगर पालिका कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. गांव के शंकर सिंह रावत ने बताया कि नदियों से साफ पानी नहरों में निकला करता था, लेकिन शहरों की गंदगी आने के बाद अब उस पानी में हाथ डालने पर एलर्जी हो जा रही है. ये एक गंभीर समस्या है, जिसके लिए हम लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं. ये नहर ग्रामीण इलाकों की लाइफलाइन है.