रामनगरःकोटाबाग ब्लॉक के मनकंठपुर में ट्यूबवेल खराब हो गया है. जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के जूझना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीण नहर का पानी पीने को मजबूर हैं. वहीं, संबंधित अधिकारी ट्यूबवेल को ठीक होने में वक्त लगने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, कालाढूंगी तहसील के मनकंठपुर के 70 परिवार नहर का पानी पीने को मजबूर हैं. बीते 4 दिनों से ट्यूबवेल खराब है. ऐसे में गांव में एकमात्र ट्यूबवेल होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वे ट्यूबवेल के खराब होने की सूचना जल संस्थान के अधिकारियों को दे चुके हैं. साथ ही नलकूप व जल संस्थान के अधिकारियों को सूचित भी किया गया है, लेकिन दोनों विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2 से 3 महीने में गांव के एकमात्र ट्यूबवेल को सही किया जा सकेगा.