रामनगर:लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर को बंद कर दिया गया था. 30 अगस्त को मंदिर समिति की बैठक की गई थी. उस दौरान 18 सितंबर से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था. इसी सिलसिले में आज देवी चौड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मंदिर को 30 सितंबर तक बंद रखने और अब 1 अक्टूबर से खोलने की मांग रखी है.
दरअसल पितृ पक्ष के बाद 18 सितंबर से प्रसिद्ध गर्जिया देवी माता के मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था. इसी संबंध में आज गर्जिया मंदिर क्षेत्र देवी चौड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान शिवराम के नेतृत्व में कई लोग उप जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने मांग रखी कि देवीचौड़, ढिकुली और सुंदरखाल क्षेत्र की जनता को मंदिर खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान में इन क्षेत्रों की जनता अभी ठीक-ठाक और स्वस्थ है.