उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: गर्जिया देवी के मंदिर खुलने को लेकर ग्राम प्रधान ने SDM को सौंपा ज्ञापन, तारीख बढ़ाने की मांग - रामनगर हिंदी समाचार

गर्जिया देवी मंदिर समिति ने पितृ पक्ष के बाद मंदिर को खोलने का फैसला लिया था. इस संबंध में देवी चौड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मंदिर खोलने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

ramnagar
ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2020, 2:36 PM IST

रामनगर:लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर को बंद कर दिया गया था. 30 अगस्त को मंदिर समिति की बैठक की गई थी. उस दौरान 18 सितंबर से मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था. इसी सिलसिले में आज देवी चौड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मंदिर को 30 सितंबर तक बंद रखने और अब 1 अक्टूबर से खोलने की मांग रखी है.

ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दरअसल पितृ पक्ष के बाद 18 सितंबर से प्रसिद्ध गर्जिया देवी माता के मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया था. इसी संबंध में आज गर्जिया मंदिर क्षेत्र देवी चौड़ के मनोनीत ग्राम प्रधान शिवराम के नेतृत्व में कई लोग उप जिलाधिकारी से मिले और उन्होंने मांग रखी कि देवीचौड़, ढिकुली और सुंदरखाल क्षेत्र की जनता को मंदिर खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान में इन क्षेत्रों की जनता अभी ठीक-ठाक और स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें: प्रतापनगर: ओनाल गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, जानिये क्यों

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर खुलने पर वहां भीड़ एकत्र होगी, जिससे यहां के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. दिन पर दिन कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस क्षेत्र में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, जो रोज कमाते-खाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details