रामनगर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन से काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिनमें सबसे ज्यादा श्रमिक वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशान हो कर रामनगर में खनन कार्य कर रहें कुछ श्रमिक पैदल ही अपने घरों की ओर चल पड़े, जिनको ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने हल्दुआ सती मंदिर से पकड़ा, जहां अधिकारियों ने उन्हें घर वापस जाने के ऑर्डर न होने तक रामनगर में ही रुकने के लिए राजी किया.
रामनगर से यूपी जा रहे श्रमिकों को ग्रामीणों ने पकड़ा - Labor
रामनगर में खनन कार्य कर रहे श्रमिकों को ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने हल्दुआ सती मंदिर से पकड़ा, जहां अधिकारियों ने उन्हें घर वापस जाने के ऑर्डर न होने तक रामनगर में ही रुकने के लिए राजी किया.
![रामनगर से यूपी जा रहे श्रमिकों को ग्रामीणों ने पकड़ा uttarakhand news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7145188-623-7145188-1589127485195.jpg)
पढ़े-MOTHER'S DAY: बच्चों के पालन-पोषण के लिए भीख मांग रही मां
बता दें कि आज रामनगर में कालू सिद्ध खनन गेट के श्रमिकों को बोरिया बिस्तर के साथ सती मंदिर पीरूमदारा में भोजन करते हुए आस पास के ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस और प्रशासन को दी. मौके पर पहुंचे वन विकास निगम के डीएलएम ने श्रमिकों से पूछताछ की, जहां श्रमिकों ने बताया की वे सब वापस बदायूं जा रहे थे, जिसके बाद सभी श्रमिकों से डीएलएम अनीस अहमद ने बात कर उनको जाने से रोका और साथ ही उनके रहने खाने की व्यवस्था की.