हल्द्वानी : लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं. ऐसे में कच्ची शराब की मांग बढ़ गई है. जिसके मद्देनजर कच्ची शराब के कारोबार करने वाले बेखौफ हैं, लेकिन पुलिस और अबकारी विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में अब कच्ची शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने मुहिम छेड़ी है. ग्रामीण शराब तस्करों को पकड़ने और शराब नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है.
नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों कच्ची शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस के संरक्षण में शराब तस्कर शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में अब ग्रामीणों ने शराब तस्करों को सबक सिखाने के लिए धर-पकड़ शुरू कर दिया है. ग्रामीण मौके पर ही शराब को नष्ट करने का काम कर रहे हैं. जिससे कि शराब के कारोबार करने वालों में खौफ पैदा हो.