उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: लोगों ने मजदूर को समझा चोर, पीट-पीट कर किया अधमरा

हल्दुचौड़ के बच्ची धर्मा गांव में ग्रामीणों ने बीती रात एक मजदूर को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया.

मजदूर

By

Published : Nov 22, 2019, 2:47 PM IST

हल्द्वानीः शहर में एक मजदूर को चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. घटना बीती रात की है. घटना में मजदूर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई.

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में एक मजदूर को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसके पैर की हड्डी भी टूट गई. पीड़ित लोगों के आगे हाथ जोड़ गुहार लगाता रहा लेकिन लोग उसको लाठी-डंडों से पीटते रहे. काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया.

चोर समझकर मजदूर को पीटा.

यह भी पढ़ेंः मसूरी: माल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम सख्त, व्यापारियों को थमाया नोटिस

पुलिस के मुताबकि मामला हल्दुचौड़ के बच्ची धर्मा गांव का है. जहां देर रात एक मजदूर रास्ता भटक गया था. इस दौरान उसने एक घर में पानी मांगा लेकिन उसकी बात सुनने के बजाए लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में उसके पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई. हालांकि पीड़ित हल्के नशे में था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details