हल्द्वानीः शहर में एक मजदूर को चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. घटना बीती रात की है. घटना में मजदूर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई.
जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में एक मजदूर को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसके पैर की हड्डी भी टूट गई. पीड़ित लोगों के आगे हाथ जोड़ गुहार लगाता रहा लेकिन लोग उसको लाठी-डंडों से पीटते रहे. काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया.