हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश (continuous rain for 24 hours) हो रही है. जिसकी वजह से हल्द्वानी की गौला नदी उफान पर (Haldwani Gaula river in spate) है. नदी के तेज बहाव के चलते लालकुआं विधानसभा क्षेत्र (Lalkuan Assembly Constituency) के बिंदुखत्ता इंदिरानगर के कई इलाकों में खतरा पैदा हो गया है. नदी का बहाव ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है. नदी ने ग्रामीणों की खेतों को काटना शुरू कर दिया है. कई किसानों के खेत नदी में समा गए हैं.
वहीं, नदी के कटाव से अब घरों को भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. स्थानीयों का कहना है कि पिछले साल भी आई आपदा से नदी ने ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन आज तक ग्रामीणों को हुए नुकसान का कोई मुआवजा नहीं मिला. गौला नदी में आये उफान ने फिर से ग्रामीणों के फसल और जमीनों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. कई ग्रामीणों के घर नदी की जद में आ गए हैं.