उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफान पर गौला नदी, खेतों में हो रहा कटाव, हरदा ने CM से मांगी मदद

प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश से नदी नाले में उफान पर हैं. हल्द्वानी में भी गौला नदी के उफान पर आने से किसानों के खेतों में कटाव होने लगा है. वहीं, ग्रामीणों के घरों पर खतरा मंडरा रहा है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए सीएम धामी से लोगों को हर संभव मदद करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 9:23 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश (continuous rain for 24 hours) हो रही है. जिसकी वजह से हल्द्वानी की गौला नदी उफान पर (Haldwani Gaula river in spate) है. नदी के तेज बहाव के चलते लालकुआं विधानसभा क्षेत्र (Lalkuan Assembly Constituency) के बिंदुखत्ता इंदिरानगर के कई इलाकों में खतरा पैदा हो गया है. नदी का बहाव ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है. नदी ने ग्रामीणों की खेतों को काटना शुरू कर दिया है. कई किसानों के खेत नदी में समा गए हैं.

वहीं, नदी के कटाव से अब घरों को भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. स्थानीयों का कहना है कि पिछले साल भी आई आपदा से नदी ने ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन आज तक ग्रामीणों को हुए नुकसान का कोई मुआवजा नहीं मिला. गौला नदी में आये उफान ने फिर से ग्रामीणों के फसल और जमीनों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. कई ग्रामीणों के घर नदी की जद में आ गए हैं.

उफान पर गौला नदी

ये भी पढ़ें:भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने भी गौला नदी से हो रहे कटान का वीडियो अपने फेसबुक पर अपलोड कर सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीएम नैनीताल को ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने सीएम और डीएम को मामला गंभीरता से लेने और लोगों को हर संभव मदद करने की अपील की है.

बता दें कि उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश (torrential rain in uttarakhand) जारी है. लगातार बारिश के बीच गौला नदी का जलस्तर (water level of gaula river) 12,420 क्यूसेक पहुंच गया है. भारी बारिश के चलते रकसिया नाला भी उफान पर है. नाले के उफान पर आने से कई जानवर रकसिया नाले के किनारे फंस गए हैं. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को चेतावनी जारी की गयी हैं.

Last Updated : Sep 17, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details