कालाढूंगीःकोटाबाग विकासखंड में पर्वतीय ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली पांडेगांव-गोतिया-रानीकोटा सड़क बदहाल स्थिति में है. जिसे दुरुस्त करने के लिए गड्ढा मुक्त सड़क अभियान (Pothole Free Road Campaign) चलाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है सड़क के मरम्मतीकरण में मात्र खानापूर्ति की जा रही है. गड्ढा मुक्त करने के नाम पर सड़क पर मिट्टी और रोड़ी बिछा दी गई है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
बता दें कि नैनीताल जिले के कोटाबाग से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित यह सड़क पूरे पहाड़ को कोटाबाग से जोड़ती है. गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर डामरीकरण के स्थान पर मिट्टी और रोड़ी डाल (Road reconstruction work in Kotabagh) दी गई है. जिससे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि मिट्टी और रोड़ी सड़क में फैल जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. खासकर दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट (Social activist Kripal Bisht) ने बताया कि रामनगर लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क पर डामरीकरण की जगह मिट्टी और रोड़ी भरी जा रही है. जिसकी जांच होनी चाहिए और आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही उन्होंने मोटर मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण करने की मांग भी की. वहीं, जलना ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान कृपाल बिष्ट ने बताया कि मामले को लेकर पर्वतीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है. संबंधित विभाग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःपुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें