बेरीनाग: ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विकास खंड कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कार्की के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल-जीवन मिशन का कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराने की मांग की.
जल-जीवन मिशन का काम पंचायतों से करवाने की मांग. पढ़ें-किसानों की समस्याओं को लेकर CPM का प्रदर्शन, सरकार को कई मुद्दों पर घेरा
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्य अन्य संस्थाओं से कराये जा रहे हैं. जिसकी जानकारी पंचायतों तक को नहीं दी जा रही है. संगठन ने ग्राम पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने की मांग की. मनरेगा में श्रमिकों की मजदूरी और कार्य दिवस बढ़ाने, राज्य एवं केन्द्र की योजनाएं पूर्व की तरह कराये जाने और ग्राम प्रधानों का मानेदय बढ़ाने की मांग भी रखी.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान प्रधान संगठन ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी की. इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की, महामंत्री संतोष पंत, उपाध्यक्ष मंगला प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे.