हल्द्वानी:विजयदशमी को लेकर हल्द्वानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसके मद्देनजर हल्द्वानी पुलिस ने सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां पूरी कर ली हैं. बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के अलावा कुमाऊं के सबसे प्राचीन रामलीला का कल रामलीला मैदान में विजयदशमी के साथ समापन भी होगा. जहां 55 फीट के रावण का पुतला दहन कर विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा.
सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पुलिस प्रशासन और मेला कमेटी को निर्देशित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला कमेटी के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया गया है.
मेला ग्राउंड के सभी 6 निकासी गेटों को खोलने को भी निर्देशित किया है. इसके अलावा अधिक भीड़ होने पर लोगों को नियंत्रित कैसे किया जाए, इसको लेकर भी पुलिसकर्मियों और मेला कमेटी को निर्देशित किया.
पढ़ें- दून में संदिग्धों पर एक्शन के लिए महाअभियान, 6 घंटे में खंगाले 1160 घर, 17 लाख जुर्माना वसूला
उन्होंने कहा कि रावण दहन के दौरान अग्निशमन विभाग के वाहन को भी तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे किसी तरह का कोई हादसा ना हो. बाजारों में भी पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनाती की गई है. साथ ही शहर की पूरी निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी, जिससे कि कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह के कोई माहौल ना खराब करें. इसकी भी निगरानी की जाएगी.