उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान पर जीत की 50वीं वर्षगांठ का जश्न, हल्द्वानी पहुंचा विजय ज्योति रथ - vijay jyoti rath on india pak war 1971

भारत की पाकिस्तान पर जीत की 50वीं वर्षगाठ पर विजय ज्योति मशाल जुलूस काठगोदाम तक निकाली गई.

vijay jyoti rath
vijay jyoti rath

By

Published : Dec 30, 2020, 5:26 PM IST

हल्द्वानीः1971 भारत-पाक युद्ध विजय की 50वी वर्षगांठ पर विजय ज्योति मशाल नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक लाई गई. इस मौके पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए. बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सैनिकों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे. इस अविस्मरणीय पल को याद करते हुए सेना शहीदों की याद में विजय ज्योति मशाल जुलूस निकाल रही है.

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए.

इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. इस मौके पर सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल 31 दिसंबर को रामनगर व कालाढूंगी और एक जनवरी को लालकुआं व हल्द्वानी इसे ले जाया जाएगा. फिर 2 व 3 जनवरी को आर्मी कैन्ट में सेमिनार होगा. इसके बाद 4 जनवरी को स्वर्णिम मशाल हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी.

शहीदों को श्रद्धांजलि देते सेना के अफसर.

पढ़ेंः राजीव भरतरी का उत्तराखंड वन विभाग का मुखिया बनना तय

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपागी, उपजिलाधिकारी विवेक राय और आर्मी ऑफिसर्स ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. इस मौके पर जय हिन्द के नारे व देशभक्ति गीतों से शहीद स्मारक गूंज उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details