हल्द्वानीः1971 भारत-पाक युद्ध विजय की 50वी वर्षगांठ पर विजय ज्योति मशाल नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक लाई गई. इस मौके पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए. बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सैनिकों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे. इस अविस्मरणीय पल को याद करते हुए सेना शहीदों की याद में विजय ज्योति मशाल जुलूस निकाल रही है.
इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. इस मौके पर सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल 31 दिसंबर को रामनगर व कालाढूंगी और एक जनवरी को लालकुआं व हल्द्वानी इसे ले जाया जाएगा. फिर 2 व 3 जनवरी को आर्मी कैन्ट में सेमिनार होगा. इसके बाद 4 जनवरी को स्वर्णिम मशाल हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी.