हल्द्वानी: शहर में इन दिनों शादी समारोह का अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहर के बड़े रईसजादे एक रशियन डांसर पर जमकर पैसे उड़ाते और अश्लीलता करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है. हालांकि, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम था. शादी समारोह में रशियन डांसर भी पहुंची थी, मंच पर डांस करने के दौरान शहर के कुछ रईसजादे डांसर पर जमकर नोट उड़ा रहे थे और साथ ही अश्लील हरकतें भी कर रहे थे.