रामनगर: उत्तराखंड में बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. क्यारी गांव के पास होकर बहने वाले खिचड़ी नाले का जलस्तर भी शुक्रवार 20 अगस्त को अचानक बढ़ गया. तभी पानी में फंसी जिप्सी नाले में बह गई. हालांकि ड्राइवर ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचा ली. घटना तड़के पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जिप्सी चालक पर्यटकों को लेने के लिए होटल जा रहा था. तभी उसकी जिप्सी खिचड़ी नाले में फंस गई. चालक जिप्सी को निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक खिचड़ी नाले का जलस्तर बहुत बढ़ गया.