हल्द्वानी:जिलाधिकारी कैंप कार्यालय गेट के बाहर एक शख्स की पिटाई का वीडियो सामने आया है. लोगों का आरोप है कि शख्स चोर है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ से शख्स को छुड़ाया और अपने साथ ले गई.
लोगों का आरोप है कि पहाड़ जाने के लिए एक युवक बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक व्यक्ति और उसका साथी युवक के हाथों से ₹200 छीन कर भाग खड़े हुए. इस दौरान एक शख्स भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने पकड़कर आरोपी शख्स की जमकर पिटाई कर दी.