हल्द्वानी:विधासनभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसा ही मामला लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है, जहां खून से लथपथ एक युवक ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में युवक खुद को निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का समर्थक बता रहा है.
घायल युवक ने वीडियो में कांग्रेस के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि कांग्रेस समर्थकों ने लाठी-डंडों से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया है. वीडियो में युवक अपना नाम दीपू पांडे बता रहा है. वह बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर का रहने वाला है. साथ ही बताया कि वह अखबार बांटने का काम करता है.