उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार का आबादी क्षेत्र में घूमने का वीडियो आया सामने, इलाके में दहशत - Kosi range officer Anand Singh Rawat

रामनगर के कोसी बैराज के पास रोड पर घूमते हुए एक गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. वहीं, गुलदार के वीडियो से इलाके में दहशत का माहौल है.

ramnagar
रामनगर में गुलजार की दहशत

By

Published : Jul 28, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 4:20 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत देखी जा सकती है. गुलदार ज्यादातर रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में रामनगर के कोसी बैराज के पास रोड पर घूमते हुए एक गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. वहीं गुलदार के वीडियो से इलाके में दहशत का माहौल है.

रामनगर में गुलदार की दहशत.

बीते दिनों रामनगर में कई लोगों पर गुलदार के हमले के मामले सामने आए. इन दिनों रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज में भी लगातार गुलदार देखा जा रहा है. कोसी बैराज के समीप हल्द्वानी-रामनगर राष्टीय राजमार्ग पर कल रात 8 बजे के आस-पास गुलदार को सड़क पर देखा गया. ऐसे में वहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क पार करते हुए गुलदार का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

कोसी बैराज की तरफ लोग मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए भी जाते हैं. ऐसे में गुलदार की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं मार्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है.

पढ़ें-भारत के लिए राफेल है 'गेमचेंजर', जानें लड़ाकू विमानों की खूबियां

वहीं कोसी रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत का कहना है कि जिस एरिया में गुलदार देखा गया है. वहां कैमरा ट्रैप लगा दिया गया है. रेंज अधिकारी ने बताया कि हमारे कर्मचारियों द्वारा उस गुलादार को प्रेग्नेंट बताया जा रहा है. रेंज अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हमारे द्वारा वन कर्मचारियों की गश्त बढ़ा दी गई है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details