हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार और बाघ का आतंक जारी है. भीमताल में बाघ द्वारा तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारे जाने के बाद लोग दहशत में हैं. दिन में लोग अपने बच्चों को घर के बाहर भेजने में भी डर रहे हैं. वहीं शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. आतंक का दौर पिछले कई दिनों से जारी है.
Watch: हल्द्वानी में दीवार फांदकर घर के आंगन में घुसा गुलदार, कुत्ते के पीछे दौड़ा, CCTV में कैद हुई घटना - गुलदार का सीसीटीवी फुटेज
Video of Guldar attacking dog in Haldwani नैनीताल जिले में वन्य जीवों का आतंक कम नहीं हो रहा है. भीमताल इलाके में वन्य जीवों द्वारा तीन महिलाओं को निवाला बनाने से दहशत फैली हुई है. अब हल्द्वानी में घर के आंगन में गुलदार आने से हड़कंप मचा हुआ है. गुलदार दीवार फांदकर घर के आंगन में घुसा और पालतू कुत्ते को शिकार बनाने की कोशिश की. हालांकि वो अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाया. लेकिन इस घटना से इलाके के लोग डरे हुए हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 21, 2023, 10:29 AM IST
घर आंगन में घुसा गुलदार: ताजा मामला हल्द्वानी के कमलुवागांजा क्षेत्र का है. यहां एक गुलदार घर की चारदीवारी फांद कर घर के आंगन में घुस आया. गुलदार कुत्ते को अपना शिकार बनाना चाहता था. गनीमत से कुत्ता बच निकला. पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि गुलदार दीवार से कूदकर आंगन की तरफ आता दिख रहा है. इसके बाद वह घर के पालतू कुत्ते की तरफ दौड़ रहा है. ऐसे में घर के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय लोग प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
हल्दूचौड़ में दिखे दो तेंदुए: वहीं दूसरी तरफ हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडाल सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से तेंदुओं का जोड़ा दिख रहा है. तेंदुए दिखने से लोग दहशत में हैं. उधर वन विभाग ने जंगल से लगते क्षेत्र में तीन कैमरा ट्रैप लगाए हैं. वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदेश प्रसारित किए हैं कि लोग रात में घर से न निकलें. आंगन की लाइट जलाने और कुत्तों को घर के अंदर बांधने को कहा है. वन विभाग ने गश्त भी शुरू कर दी है. दो दिन से गंगापुर कबडाल, इंद्रपुर में दो तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण संजय कबडाल ने बताया कि हल्दूचौड़ बाजार में भी तेंदुए दिखाई दिए हैं. उधर वन विभाग ने रात्रि गश्त शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: भीमताल में 10 दिनों में वन्यजीव के हमले से तीन मौतें, गुस्साए ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सड़क पर शव रखकर किया हंगामा