उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल से सटे तालाब में हाथियों की मस्ती का VIDEO VIRAL, देखिए - हाथियों की मस्ती का वीडियो वायरल

हल्द्वानी में हाथियों के झुंड का तालाब में मस्ती करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 24 घंटे पहले का बताया जा रहा है. उधर, तालाब गांव से सटे होने के कारण अब लोगों को हाथी का डर सताने लगा है.

Viral video of elephants' fun
हाथियों की मस्ती का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 5, 2021, 10:38 AM IST

हल्द्वानीः केंद्रीय तराई वन प्रभाग के रामपुर रोड स्थित आनंदपुर ग्राम पंचायत में हाथियों का एक झुंड जंगल से सटे तालाब में मस्ती करने पहुंचा. इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हाथियों की मस्ती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. ग्रामीण इलाकों में हाथियों के आने से ग्रामीणों में भी दहशत बनी हुई है.

तालाब में हाथियों की मस्ती का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आज चमोली समेत तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

तालाब में मस्ती करते हाथियों के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी पानी को एक-दूसरे के ऊपर फेंककर मस्ती कर रहे हैं. वीडियो 24 घंटे पहले का बताया जा रहा है. हालांकि बड़ी बात ये रही कि हाथियों ने आबादी में आकर लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक, तालाब गांव के काफी नजदीक है. ऐसे में गांव के लोगों को हाथियों का डर सता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details