उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, वायरल हो रहा वीडियो - बाघों की लड़ाई का वीडियो

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में दो बाघों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मौके पर मौजूद कुछ पर्यटकों ने बनाया है.

two tigers fighting
two tigers fighting

By

Published : Jan 21, 2021, 6:18 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित ढिकाला जोन में दो बाघों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो गई. इसका वीडियो कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

मिली जानकारी के अनुसार, ढिकाला जोन के चोड़ के पास दो बाघ घूम रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई हो गई. ढिकाला जोन का चोड़ का हिस्सा दोनों बाघों की गूंज से थर्रा गया. मौके पर सफारी का आनंद उठा रहे पर्यटक ये दृश्य देखकर रोमांचित हो गए. उन्होंने दोनों बाघों के बीच संघर्ष का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः विश्व प्रसिद्ध औली में ITBP के जवान ले रहे स्कीइंग ट्रेनिंग, फरवरी से शुरू होंगे सैफ विंटर गेम्स

वीडियो की अधिक जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि यह वीडियो कॉर्बेट पार्क के ढिकाला रेंज का है. मामला दो बाघों के आपसी संघर्ष का है. इस तरीके के बाघों के आपसी संघर्ष के वीडियो सामने आते रहते हैं. उपनिदेशक ने बताया कि वर्चस्व को लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों की लड़ाइयां होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details