रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित ढिकाला जोन में दो बाघों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो गई. इसका वीडियो कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, ढिकाला जोन के चोड़ के पास दो बाघ घूम रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच लड़ाई हो गई. ढिकाला जोन का चोड़ का हिस्सा दोनों बाघों की गूंज से थर्रा गया. मौके पर सफारी का आनंद उठा रहे पर्यटक ये दृश्य देखकर रोमांचित हो गए. उन्होंने दोनों बाघों के बीच संघर्ष का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.