नैनीताल: न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले में सरकार को 26 अक्टूबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार से पुलिस जांच का पूरा रिकॉर्ड भी तलब किया है.
सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कोर्ट से महेश नेगी की डीएनए जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही पूर्व में दिए गए स्टे ऑर्डर को भी निरस्त करने की मांग की है. पीड़िता ने कोर्ट से कहा कि सरकार जानबूझकर इस मामले को लंबित कर रही है.
याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले में सरकार ने दो आईओ को बदल दिया है. क्योंकि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी का विधायक है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि देहरादून पुलिस इस मामले की जांच करने में पक्षपात वाला रवैया अपना रही है और सही तरीके से जांच भी नहीं कर रही है. जबकि उसके पास विधायक के सभी कारनामों की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है.
पढ़ें: बीजेपी MLA महेश नेगी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! कोर्ट ने दिया आखिरी मौका, जानें मामला