हल्द्वानी:सरकार के लाख प्रयास और जागरुकता के बावजूद समाज से दहेज नाम का राक्षस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हल्द्वानी के रामपुर रोड का हैं. जहां, सुरभि ने दहेज प्रताड़ना मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी 10 जुलाई 2019 में उत्तर प्रदेश के हाथरस के सादाबाद में हुई. शादी से पहले ससुराल पक्ष की ओर से 15 लाख रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उसके पिता 12 लाख रुपए देने के साथ ही बड़े धूमधाम से रामनगर के रिसोर्ट से किया. वहीं, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उस पर लगातार दहेज का दबाव बना रहे हैं.