उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Saira Banu Inspection: महिला कल्याण केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचीं वुमन कमिशन उपाध्यक्ष, अधिकारी मिलीं नदारद, मांगी सफाई

उत्तराखंड स्टेट वुमन कमीशन की वाइस प्रेसिडेंट सायरा बानो ने आज हल्द्वानी राजकीय महिला कल्याण केंद्र पहुंचकर वहां के कामकाज को देखा और महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जानकारियां लीं. हालांकि, इस दौरान संबंधित अधिकारी के वहां मौजूद न रहने से वो नाराज नजर आईं और उन्होंने अधिकारी से उनकी गैरमौजूदगी का कारण मांगा है.

Uttarakhand Women Commission
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग

By

Published : Feb 8, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 2:36 PM IST

सायरा बानो ने किया महिला कल्याण केंद्र का निरीक्षण.

हल्द्वानी:राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने हल्द्वानी राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सायरा बानो ने वहां मौजूद संवासिनियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इस दौरान महिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन नदारद मिलीं, जिस पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष की नाराजगी जताई है. हालांकि, वहां मौजूद स्टाफ ने सायरा बानो को बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र के लिए जमीन का निरीक्षण करने गई हैं. इस पर उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है.

वहीं, महिला आयोग के उपाध्यक्ष सायरा बानो ने राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हों. साथ ही नारी निकेतन की व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि नारी निकेतन संवासिनियों के लिए कई तरह के प्रशिक्षण भी चलाए जा रहे हैं, जिससे महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद हो रही हैं. नारी निकेतन में महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई के साथ-साथ स्टार्टअप पर भी काम हो रही है, जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सकें.
पढ़ें-काशीपुर अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली, सायरा बानो के निरीक्षण में हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि महिलाओं से अत्याचार और उनके शोषण से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, खासकर पुलिस महकमे के अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने-चौकी से फरियादी महिलाओं को समय रहते उचित न्याय मिलना चाहिए. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को सभी विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं से संबंधित लाभ योजनाओं की जानकारी दी जाए.

सायरा बानो ने कहा कि नारी निकेतन और महिला जेल में आई महिलाओं के लिए रहने, खाने, पीने और क्रिमिनल एक्टिविटी में पीड़ित महिलाओं के लिए ये जगह सुरक्षित साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181, 1093, 0594-4240426 व व्हाट्सएप पर 8126774374 के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

Last Updated : Feb 9, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details