नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं का विवि कार्मिकों को जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मंगलवार को भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सभी कामकाज ठप रखा. जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने मामले की जांच के लिए एक हायर कमेटी का गठन किया है.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के आंतरिक लेखा परीक्षक ने बीते दिनों डीएसबी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष समेत दो अन्य लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. मंगलवार को इस मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कामकाज ठप रखा.