हल्द्वानी: राज्य सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने नेता प्रतिपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार जनता के हित पर एक के बाद एक फैसले ले रही है. वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष इस कोरोना के दौर में अपने घर में व्यापारियों से प्रदर्शन कराकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कराकर षड्यंत्र करने का काम कर रही है. नवाब ने आंदोलन कर रहे व्यापारियों को कांग्रेस की बी टीम बताया है.
मजहर नईम ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला, कहा- व्यापारी कांग्रेस के B टीम - हल्द्वानी न्यूज
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने नेता प्रतिपक्ष पर तीखा हमला बोला है. साथ ही मजहर नईम नवाब ने आंदोलन कर रहे व्यापारियों को कांग्रेस की बी टीम बताया है.
![मजहर नईम ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमला, कहा- व्यापारी कांग्रेस के B टीम vice-president-mazhar-naeem-nawab](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12021809-thumbnail-3x2-d.jpg)
vice-president-mazhar-naeem-nawab
पढ़ें:सीएम तीरथ ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण, कहा- जल्द खुलेंगे बाजार
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने आवास में बुलाकर नेता प्रतिपक्ष सरकार के खिलाफ षड्यंत्र करने का काम कर रही है. जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी शहरों और जिलों की रिपोर्ट मंगाई गई है. जिसके बाद उस हिसाब से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार खोला जाएगा. बावजूद इसके नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस महामारी में निंदनीय राजनीति की जा रही है.