उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं पहुंचे माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष, BJP कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Shobharam Prajapati, Vice Chairman of Mati Arts Board

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि माटी कला बोर्ड लघु उद्यमियों एवं छोटे स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है. जिसके तहत वह पूरे प्रदेश भर का भ्रमण कर लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं.

vice-chairman-of-mati-kala-board-reached-lalkuan
लालकुआं पहुंचे माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष

By

Published : Dec 27, 2020, 9:37 PM IST

हल्द्वानी:माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति रविवार को लालकुआं पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर शोभाराम प्रजापति ने लोगों से प्लास्टिक का परित्याग करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की अपील की.

शोभाराम प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण के प्रति और गंभीर बनने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने चीन निर्मित सामग्री का बहिष्कार करने एवं भारतीय उत्पादों विशेषकर मिट्टी से बनाए जाने वाले उपकरणों व अन्य पदार्थों के व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही. उन्होंने कहा माटी कला बोर्ड कुमाऊं में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में हरिद्वार में वृहद प्रशिक्षण केंद्र बना रहा है. साथ ही कार्यों को बढ़ावा देने वाले उद्यमियों को 35 फीसदी छूट भी दी जा रही है.

पढ़ें-ठंड के चलते अस्पतालों में बढ़ रहे अस्थमा, खांसी और जुकाम के मरीज, ऐसे रखें सेहत का ख्‍याल

उन्होंने कहा माटी कला बोर्ड लघु उद्यमियों एवं छोटे स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है. जिसके तहत वह पूरे प्रदेश भर का भ्रमण कर लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले और कारोबार करने वाले छोटे-छोटे लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

पढ़ें-नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से भी अब लोगों को मट्टी के कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है. जिससे कि लोग मिट्टी का बर्तन बाजार बनाकर अपनी आजीविका चला सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details