हल्द्वानी: पशुपालन विभाग के कई राजकीय पशु अस्पताल बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. कुछ अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं तो कुछ अस्पतालों के भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. लेकिन, पशुपालन विभाग अस्पतालों की दशा और दिशा को सुधारने में पूरी तरह से नाकाम है. लालकुआं राजकीय पशु चिकित्सालय की बात करें तो एक लाख से अधिक आबादी वाले इस अस्पताल में कोई स्थायी ही डॉक्टर नहीं है. यहां पशुओं का इलाज कंपाउंडर के भरोसे है.
इलाज के दौरान खंडहर बन चुके इस भवन की छत के टूटते प्लास्टर की वजह से कई बार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, बावजूद इसके अबतक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है. सबसे ज्यादा परेशानी बरसातों में उठानी पड़ती है. जब भवन के छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है. बचने के लिए कर्मी त्रिपाल का सहारा लेते हैं.