हल्द्वानी: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही लोगों की आफत बढ़नी शुरू हो गई है. पिछले 36 घंटे से नैनीताल जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो रही है. बारिश के कारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 11 सड़क मार्ग बंद हैं, जिससे लोगों की आवाजाही में ब्रेक लग गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क खोलने का प्रयास जारी है. कोटाबाग ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय नैनीताल को पूरे पहाड़ से जोड़ने वाला एकमात्र मोटर मार्ग देवीपुरा-सौड़ मलवा आने से बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि देवीपुरा-सौड़ सड़क मार्ग पहले से बदहाल स्थिति में है लेकिन मलवा आने पर सड़क की स्थिति और खराब हो गई है.
बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कोटाबाग-देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग बदहाल, मलबा आने से फंसे वाहन - Vehicles stuck in debris
मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में बारिश होने की संभावना जताई है, जो कि सही साबित हुई है. पिछले 36 घंटे से नैनीताल जिले समेत आस-पास से इलाकों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का अंदेशा भी जताया है.
शनिवार को सड़क मार्ग के बाघनी के पास भारी बरसात के कारण सड़क पर आए मलबे में पर्यटकों के दो वाहन फंस गए. जिनको स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. स्थानीय कृपाल बिष्ट ने बताया कि पहाड़ की दस हजार की आबादी को जोड़ने वाले इस मार्ग पर दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विभाग, प्रशासन और स्थानीय विधायक से मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका नतीजा है कि सड़क मार्ग पर आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं.
ये भी पढ़ेंःचमोली के छिनका में फिर टूटा पहाड़, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, 3 घंटे बाद खुला
गौरतलब है कि 36 घंटे से हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी नाले भी उफान पर हैं. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को लेकर नजर बनाए हुए है. हालांकि, अभी तक जिले से कहीं जान माल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है. प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. जबकि पहाड़ों में मौसम खुशनुमा हो गया है. हालांकि, बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.