रामनगर:शहर प्रवेश करने वाले वाहनों के अलावा प्राइवेट बस,टैक्सी, ऑटो, और वाहनों को सोडियम क्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया. वहीं कोरोना को लेकर सतकर्ता अभियान बढ़ाते हुए, एआरटीओ विमल पांडे ने रोडवेज स्टेशन और निजी बसों में चेकिंग अभियान चलाया.
पढ़ें-काशीपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं कोरोना का डर!, गायब दिखे जन जागरुकता के पोस्टर-बैनर
पूरे देश में कोरोना वायरस से लोग खौफजदा हैं, जिसके बढ़ते खतरे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसके चलते आमजन को वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.
उसी के मद्देनजर शुक्रवार को रामनगर में रोडवेज बसों सहित निजी बसों को सैनेटाइजर किया गया है या नहीं चेक किया गया. वहीं छिड़काव के निर्देश भी बस चालक और परिचालक को दिए गए. इसके साथ ही टैक्सी ऑटो वालों को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया.