हल्द्वानी: कोविड-19 (COVID-19) की दूसरे लहर में स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) द्वारा मरीजों को लाने ले जाने और वैक्सीनेशन में लगे वाहनों का बकाया भुगतान नहीं होने से वाहन चालक परेशान हैं. नैनीताल जनपद में करीब 36 टैक्सी और एंबुलेंस वाहनों का अधिग्रहण किया था, लेकिन वाहनों का बकाया भुगतान नहीं होने पर परिवहन विभाग ने परिवहन सचिव (Uttarakhand Transport Secretary) को पत्र लिखा है.
कोविड वैक्सीनेशन में लगे वाहनों का नहीं हुआ बकाया भुगतान, परिवहन सचिव को लिखा पत्र - कोविड वैक्सीनेशन
कोरोना काल में नैनीताल जनपद में करीब 36 टैक्सी और एंबुलेंस वाहनों का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन वाहनों का बकाया भुगतान नहीं होने पर परिवहन विभाग ने परिवहन सचिव (Uttarakhand Transport Secretary) को पत्र लिखा है.
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी (Haldwani RTO Sandeep Saini) ने बताया कि कोविड-19 के दूसरे चरण में लोगों को वैक्सीन लगाने और मरीजों को अस्पतालों तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर करीब 36 वाहनों का अधिग्रहण किया गया था. वाहन चालकों का मार्च से लेकर जून माह तक का बकाया भुगतान होना है. वाहन चालकों का अभी भी 71 लाख का भुगतान होना रह गया है.
पढ़ें-CM धामी ने पूछा कितनी सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? अफसरों से मांगी एक हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट
वाहन चालकों का फरवरी माह तक भुगतान हो चुका है, आगे के भुगतान के लिए जिला प्रशासन और परिवहन सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि भुगतान के लिए सचिव परिवहन ने पूरी जानकारी मांगी थी, जहां शासन को उपलब्ध कराया गया है. शासन से बजट मिलने के बाद इन टैक्सी चालकों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.