उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापार घाटे से उबरने के लिए ग्राहकों को लुभाने में जुटी वाहन कंपनियां

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान देश दुनिया में ठप पड़े कारोबार को फिर से पटरी पर लाने में कंपनियां जुट गई है. इसी क्रम में कार और बाइक निर्माता कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम बाजार में उतार रही है.

haldwani
वाहन कंपनियों की तैयारी

By

Published : Jun 18, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:27 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे वाहन कंपनियों ने अब ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम, ऑफर और ईएमआई लेकर आई है. जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग वाहनों की खरीददारी कर सके और कंपनी की सेल बढ़ जाए. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से फाइनेंस योजना के साथ-साथ कई किफायती ऑफर भी दिये जा रहे हैं.

वाहन कंपनियों की तैयारी

लॉकडाउन की वजह से बिक्री में आई गिरावट

वाहन शोरूम स्वामी की माने तो लॉकडाउन के बाद वाहनों की बिक्री में 50 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है. कुमाऊं मंडल में जहां हर महीने 700 से अधिक चार पहिया वाहन की बिक्री होती थी, वो अब घटकर 300 से 400 हो गई है. लॉकडाउन और कामधंधा ठप होने की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में वाहनों की बिक्री में भी कमी देखी जा रही है.

ग्राहकों के लिए वाहन कंपनियां लेकर आई कई ऑफर

बाइक और कार निर्माता कंपनियों ने बिगड़े हालातों में लोगों को ईएमआई भुगतान पर विशेष राहत दे रही है. योजना के तहत 3 महीने से 9 महीने के बाद किस्त की भुगतान शुरू करने के ऑफर के साथ साथ 100 प्रतिशत लोन देने काम कर रही है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर ईएमआई में डिस्काउंट दे रही है. यहां तक की कई फाइनेंस कंपनियां लोगों की नौकरी चले जाने पर लोन की किश्त भरने पर भी 6 महीने तक का राहत दे रही है.

ये भी पढ़े:महंगाई: 12 दिनों में पेट्रोल 6.55 और डीजल 7.04 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

कारोबार को पटरी पर लाने में जुटी कंपनियां

लॉकडाउन की मार झेल रही कंपनियां कुल मिलाकर लोगों की जरूरत पूरी करने और गाड़ियों के कारोबार को पटरी पर लाने के लिए इस तरह के जोर दे रही है. यहां तक की कई कंपनियों के कर्मचारी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अपने पुराने ग्राहकों से संपर्क कर वाहन खरीदने के लिए नए-नए ऑफर भी दे रही है. साथ ही पुराने वाहनों की सर्विस में भी कंपनियों द्वारा छूट दी जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details