नैनीताल:जिले के दोगांव क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में वाहन चालक समेत एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही राहत कार्य चलाया. पुलिस की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. घायलों को 108 से उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया. जहां एक घायल की मौत हो गयी.
कोहरे के कारण खाई में गिरा वाहन: हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि देर शाम कालाढूंगी निवासी भूपेंद्र सिंह बिष्ट नैनीताल से वाहन संख्या यूके-04- एए- 2627 से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ एक अन्य साथी डॉक्टर हिमांशु कांडपाल भी मौजूद थे. दोगांव क्षेत्र में पहुंचने पर वहां कोहरा छाया हुआ था. इसी बीच अचानक संकरे मोड़ पर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं आया और वाहन खाई की ओर गिर गया.