उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश के चलते सब्जियों के भाव में उछाल, टमाटर और शिमला मिर्च ने बिगाड़ा जायका

बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. सब्जियों के दाम में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और शिमला मिर्च पर देखा जा रहा है.

vegetables
सब्जी

By

Published : Jul 5, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:51 AM IST

हल्द्वानी:मॉनसून के चलते लगातार हो रही बरसात से खेतों में तैयार सब्जियां खराब हो रही हैं. ऐसे में बाजारों में सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. सब्जियों के दाम में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और शिमला मिर्च पर देखा जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च अब 60 रुपये पहुंच गया है. कोल्ड स्टोर के आलू जहां 25 रुपये किलो था अब 30 रुपये किलो हो गया है. बरसात के चलते आलू खराब हो चुके हैं. ऐसे में पहाड़ के आलू के दामों में उछाल देखा जा रहा है. जो 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है.

बारिश के चलते सब्जियों के भाव में उछाल.
बरसात के चलते खेतों में सब्जियों की फसल खराब हो चुके हैं जिसके चलते सब्जियों के दाम में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सबसे ज्यादा महंगाई टमाटर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा और पहाड़ के टमाटर बरसात के चलते खराब हो चुके हैं. ऐसे में टमाटर इन दिनों 60 रुपये किलो से ऊपर पहुंच चुका है. वहीं, 10 से 15 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी अब 30 रुपये किलो पहुंच गई है. 20 किलो बिकने वाली तरोई अब 30 रुपये किलो हो गया है. लौकी का दाम 20 रुपये किलो पहुंच गई हैं. वहीं गोभी 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. बीन 60 रुपये किलो बिक रहा है. नींबू और अदरक के दामों में भी वृद्धि हुई है. नींबू जहां 120 तो वहीं अदरक 150 रुपये किलो से ऊपर पहुंच गया है.

पढ़ें:सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मुखर, रविवार को करेगी पुतला दहन

सब्जी के थोक व्यापारियों का कहना है कि बरसात के चलते उत्तर प्रदेश सहित पहाड़ों से आने वाली सब्जियां नहीं आ रही है. जबकि अनलॉक-2 में कुछ छूट मिलने के बाद लोग बाजारों में आ रहे है. ऐसे में अब सब्जी की डिमांड भी बढ़ गई है. लेकिन बाजारों में सब्जियां उपलब्ध नहीं होने के चलते हैं सब्जी के दामों में इजाफा देखा जा रहा है. बरसात इसी तरह से जारी रहा तो सब्जी के दामों में और इजाफा हो सकता है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details