हल्द्वानी:मॉनसून के चलते लगातार हो रही बरसात से खेतों में तैयार सब्जियां खराब हो रही हैं. ऐसे में बाजारों में सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. सब्जियों के दाम में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और शिमला मिर्च पर देखा जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, शिमला मिर्च अब 60 रुपये पहुंच गया है. कोल्ड स्टोर के आलू जहां 25 रुपये किलो था अब 30 रुपये किलो हो गया है. बरसात के चलते आलू खराब हो चुके हैं. ऐसे में पहाड़ के आलू के दामों में उछाल देखा जा रहा है. जो 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है.
बारिश के चलते सब्जियों के भाव में उछाल, टमाटर और शिमला मिर्च ने बिगाड़ा जायका - बरसात के चलते सब्जियों के दाम बढ़े
बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. सब्जियों के दाम में सबसे ज्यादा उछाल टमाटर और शिमला मिर्च पर देखा जा रहा है.
पढ़ें:सब्जियों और दालों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मुखर, रविवार को करेगी पुतला दहन
सब्जी के थोक व्यापारियों का कहना है कि बरसात के चलते उत्तर प्रदेश सहित पहाड़ों से आने वाली सब्जियां नहीं आ रही है. जबकि अनलॉक-2 में कुछ छूट मिलने के बाद लोग बाजारों में आ रहे है. ऐसे में अब सब्जी की डिमांड भी बढ़ गई है. लेकिन बाजारों में सब्जियां उपलब्ध नहीं होने के चलते हैं सब्जी के दामों में इजाफा देखा जा रहा है. बरसात इसी तरह से जारी रहा तो सब्जी के दामों में और इजाफा हो सकता है.