उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से सब्जियों के दामों में लगी आग, आम आदमी का बिगड़ा बजट

बारिश के कारण संपर्क मार्गों के बाधित होने से तराई वाले इलाकों से फल-सब्जियों की आवक रुक गई है. जिस कारण हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिसके बाद जहां आम आदमी की जेब पर अधिक बोझ पड़ रहा है, वहीं व्यापारी भी परेशान नजर आ रहे हैं.

बरसात के कारण महंगी हुई सब्जियां

By

Published : Aug 5, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 7:29 PM IST

हल्द्वानी: बरसात के कारण सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे जनता बजट भी डगमगा रहा है. वहीं सब्जियों के महंगा हो जाने के बाद से बाजार में मंदी भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते दुकानदारों में भी मायूसी है.

बरसात के कारण महंगी हुई सब्जियां

हल्द्वानी सब्जी मंडी में इन दिनों मैदान से आ रही सब्जी की आपूर्ति काफी कम हो गई है. जिसका मुख्य कारण लगातार हो रही बरसात है. बरसात के चलते कई पहाड़ी क्षेत्रों में मोटर और पैदल मार्ग बंद हो चुके हैं. बरसात के चलते तराई क्षेत्रों के खेतों में जलभराव हो गया है, जिसके चलते वहां पैदा होने वाली सब्जियां खराब हो चुकी हैं.

पढे़ं-अनुच्छेद 370: उत्तराखंड में हाईअलर्ट, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए बढ़ाई गई चौकसी

इस हालत में 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 50 रुपये किलो, शिमला मिर्च 40 रुपये से 60 रुपये किलो तक बिक रही है. वहीं गोभी 70 से 80 रुपये किलो, भिंडी 20 से 40 रुपये किलो तक उछाल मार चुकी है. इसके अलावा पत्तेदार सब्जियों की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं व्यापारियों कहना है की बाजार में सब्जी महंगी होने के कारण व्यापार पर असर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद से व्यापार ठंडा पड़ा हुआ है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details