हल्द्वानी:पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते पहाड़ की सब्जियां और फल खराब हो चुके हैं. ऐसे में अब पहाड़ की फल सब्जियों की मंडियों में आवक आधी रह गई है. इसके चलते फल और सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है.
पहाड़ों पर फसल खराब होने के चलते किसान भी मायूस हैं. किसानों की मानें तो लगातार हो रही बरसात ने उनकी फल और सब्जियों की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. पिछले साल ₹15 से ₹20 किलो बिकने वाला पहाड़ का आलू इस बार ₹30 से ₹35 किलो बिक रहा है. लगातार बरसात के चलते फसलों को धूप नहीं मिल पा रही है. खेतों में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते खेत में ही आलू सहित अन्य हरी सब्जियां खराब हो रही हैं.