हल्द्वानी:उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है. पहाड़ी आलू की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है. जहां पहाड़ के आलू की कीमत ₹ 55 प्रति किलो थी वहीं, अब ₹ 60 प्रति किलो है. मैदानी क्षेत्रों के कोल्ड स्टोर के आलू ₹ 35 से ₹ 40 प्रति किलो बिक रहे हैं. हरी सब्जियों के दाम में भी वृद्धि देखी जा रही है. काश्तकारों का कहना है कि बारिश के कारण इस बार उनकी सब्जियां खेतों में ही खराब हो गईं. इस कारण अब सब्जियों में महंगाई देखने को मिल रही है.
पहाड़ी आलू की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है. इसका थोक रेट ₹ 40 से ₹ 48 प्रति किलो है. वहीं, खुदरा दुकानों पर पहाड़ी आलू ₹ 55 से ₹ 60 प्रति किलो बिक रहा है. बताया जा रहा है कि पहाड़ के उत्पादित होने वाले आलू के बीज के दाम महंगे होने के चलते इस बार पहाड़ के किसानों ने आलू का बुवाई कम की. पहाड़ के आलू धीरे-धीरे समाप्ति की ओर हैं. ऐसे में आलू के दाम में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
₹ 20 किलो बिकने वाला प्याज अब ₹ 25 जबकि ₹ 30 किलो बिकने वाली तोरई अब ₹ 40 प्रति किलो बिक रही है. ₹ 30 किलो बिकने वाला बैगन अब ₹ 40 प्रति किलो बिक रहा है. ₹ 20 प्रति किलो बिकने वाली भिंडी अब ₹ 30 प्रति किलो बिक रही है. टमाटर ₹ 40 प्रति किलो से बढ़कर ₹ 60 प्रति किलो हो गया है.