उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बारिश की बौछार में उछले सब्जियों के दाम - vegetables price in haldwani

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है. बरसात के कारण जगह-जगह रास्ते बंद हो गए हैं. इसके चलते पहाड़ से सब्जियां हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं. एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

vegetables
सब्जी

By

Published : Aug 25, 2020, 12:08 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जी के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात और जगह-जगह रास्ते बंद होने के चलते सब्जियां भी हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं. एक सप्ताह के भीतर सब्जियों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बताया जा रहा कि भारी बरसात होने से खेतों में सब्जियां खराब हो चुकी हैं. इस कारण भी सब्जियों के दाम में उछाल देखा जा रहा है.

बारिश ने बढ़ा दिए सब्जियों के दाम.
पहाड़ी आलू की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा देखा जा रहा है. इसका खुदरा रेट 40 से 45 रुपये प्रति किलो है. एक सप्ताह पहले पहाड़ के आलू की कीमत 30 रुपये किलो थी. 20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज अब 25 जबकि 30 रुपये किलो बिकने वाली तोरई अब 40 रुपये किलो बिक रही है. 30 रुपए किलो बिकने वाला बैगन अब 40 रुपये किलो, 20 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी अब 30 रुपये किलो बिक रही है. टमाटर 40 रुपये किलो से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गया है.

बारिश के चलते 40 रुपये किलो बिकने वाली फूलगोभी अब 60 में बिक रही है. 30 रुपये किलो बिकने वाला करेला 40 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, खीरा 30 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. 40 रुपये किलो बिकने वाली शिमला मिर्च अब 60 रुपये में बिक रही है. 20 रुपये किलो बिकने वाली लौकी अब 40 रुपये में बिक रही है. 40 रुपए किलो में बिकने वाली बीन्स बारिश के कारण 60 रुपये किलो हो गयी है. नींबू 50 रुपये किलो से बढ़कर 80 रुपये किलो हो गया है.

पढ़ें:राशन की कालाबाजारी रोकेंगे प्लास्टिक के राशन कार्ड

सब्जी दुकानदारों का कहना है कि, बरसात होने के चलते सब्जियां खेतों में खराब हो चुकी हैं. मंडियों में सब्जियों की आवक कम हुई है. मंडियों में सब्जी महंगी आने के चलते होलसेल में सब्जियां महंगी बिक रही हैं. इसके चलते फुटकर के दामों में भी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details