उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने सब्जियों में लगाई 'आग', दोगुने हुए रेट - Vegetable prices increase due to rain

कुमाऊं सहित तराई के क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर सब्जियों पर देखा गया है. बारिश से हुए जलभराव के चलते पहाड़ और मैदान की सब्जियां खराब हो चुकी हैं. ऐसे में सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.

Vegetable prices hike
Vegetable prices hike

By

Published : Sep 27, 2021, 10:13 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. वहीं, कुमाऊं सहित तराई के क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर सब्जियों पर देखा गया है. बारिश से हुए जलभराव के चलते पहाड़ और मैदान की सब्जियां खराब हो चुकी हैं. ऐसे में सब्जी मंडी में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. 15 दिनों के भीतर में सब्जी के दाम दोगुने पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा हरी सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह पहले बिकने वाला बीन और शिमला मिर्च अब 80 से लेकर 100 रुपये किलो तक हो गया है.

कुमाऊं के सबसे बड़े फल सब्जी मंडी हल्द्वानी में इन दिनों सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी के थोक कारोबारियों की मानें तो मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है जिसके चलते सब्जियां खेत में खराब हो चुकी हैं. जिसके चलते सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों पर देखा गया है ₹40 बिकने वाला बीन ₹80 किलो बिक रहा है, ₹40 बिकने वाला शिमला मिर्च ₹90 से लेकर ₹100 किलो बिक रहा है.

बारिश ने सब्जियों में लगाई 'आग'.

वहीं, ₹20 बिकने वाला टमाटर ₹40 किलो, ₹20 बिकने वाला तरोई ₹40, ₹10 भिंडी अब ₹30 किलो में बिक रही है. जबकि, ₹30 फूलगोभी अब ₹50 किलो बिक रही है, इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों में 30 से 40% की वृद्धि हुई है. ऐसे में महिलाओं का किचन का बजट भी बिगड़ गया है.

मंडी के सब्जी के थोक व्यापारी जीवन सिंह कार्की ने बताया कि पहाड़ के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र की आने वाली सब्जियों की आवक कम हुई है. मैदानी क्षेत्र में सब्जियों के खेतों में जलभराव हो गया है. जिसके चलते मैदानी क्षेत्र की सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं.

पढ़ें:माओवादी भाष्कर ने वृद्ध जागेश्वर में बनाया था हाइड आउट, पुलिस जुटा रही सबूत

सब्जी कारोबारी नंदन सिंह संभल ने बताया कि नैनीताल जिले सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते पहाड़ की सब्जियां खेतों में ही बर्बाद हो चुकी है. पहाड़ से आने वाली शिमला मिर्च और बीन मंडी तक कम पहुंच रही है. बाजार की मांग पूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश से बीन और शिमला मिर्च रही है जिसके चलते सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई हैं.

व्यापारियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक सब्जी के दामों में और तेजी देखी जाएगी. सब्जी के दाम में इजाफा होने के बाद फुटकर व्यापारी ग्राहकों से मनचाहे दामों पर सब्जियां बेच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details