हल्द्वानी:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. वहीं, कुमाऊं सहित तराई के क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बारिश का असर सब्जियों पर देखा गया है. बारिश से हुए जलभराव के चलते पहाड़ और मैदान की सब्जियां खराब हो चुकी हैं. ऐसे में सब्जी मंडी में सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. 15 दिनों के भीतर में सब्जी के दाम दोगुने पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा हरी सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है. एक सप्ताह पहले बिकने वाला बीन और शिमला मिर्च अब 80 से लेकर 100 रुपये किलो तक हो गया है.
कुमाऊं के सबसे बड़े फल सब्जी मंडी हल्द्वानी में इन दिनों सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जी के थोक कारोबारियों की मानें तो मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है जिसके चलते सब्जियां खेत में खराब हो चुकी हैं. जिसके चलते सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों पर देखा गया है ₹40 बिकने वाला बीन ₹80 किलो बिक रहा है, ₹40 बिकने वाला शिमला मिर्च ₹90 से लेकर ₹100 किलो बिक रहा है.
वहीं, ₹20 बिकने वाला टमाटर ₹40 किलो, ₹20 बिकने वाला तरोई ₹40, ₹10 भिंडी अब ₹30 किलो में बिक रही है. जबकि, ₹30 फूलगोभी अब ₹50 किलो बिक रही है, इसके अलावा अन्य हरी सब्जियों में 30 से 40% की वृद्धि हुई है. ऐसे में महिलाओं का किचन का बजट भी बिगड़ गया है.