हल्द्वानीः लॉकडाउन के बीच फल-सब्जी ऊंचे दामों पर बेचे जाने पर जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिसे लेकर फल और सब्जी व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि फल-सब्जी जल्दी खराब होने वाले उत्पाद होते हैं. जबकि, लॉकडाउन के चलते छोटे दुकानदारों को मंडी से दुकान तक सब्जी लाने और ले जाने में ज्यादा किराया खर्च करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कर रहा है, जो जायज नहीं है.
दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि छोटे दुकानदार ऊंचे दामों पर फल-सब्जी बेच रहा है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए, लेकिन आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्रवाई नहीं की जाए. व्यापारियों का कहना है कि फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं पर इस अधिनियम का मुकदमा दर्ज होता है तो उसके लिए संकट पैदा हो जाएगा.