कालाढूंगी:डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे करती है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. दरअसल, विकासखंड कोटाबाग के दूरस्थ गांव रानीकोटा में बनी सब्जी मंडी अब जुए और शराबियों का अड्डा बन चुकी है. जिससे क्षेत्र के काश्तकारों में भारी रोष है.
स्थानीय काश्तकार पदम सिंह बिष्ट का कहना है कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए नेता जनता से बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन चुनाव बाद सब भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि काश्तकारों ने बड़ी उम्मीद के साथ 15 साल पहले इस मंडी का प्रस्ताव रखा था. 15 लाख रुपये में यह मंडी बनकर तैयार भी हो गई लेकिन अभी तक सुचारू नहीं हो पाई है.