उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: वंदे मातरम ग्रुप कर रहा कोरोना मरीजों की मदद - वंदे मातरम ग्रुप कर रहा कोरोना मरीजों की मदद

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में हल्द्वानी का वंदे मातरम ग्रुप कोरोना मरीजों की मदद के लिए सामने आया है.

vande-mataram-group
वंदे मातरम ग्रुप

By

Published : Apr 25, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:08 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हल्द्वानी में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में हल्द्वानी का वंदे मातरम ग्रुप कोरोना मरीजों की मदद के लिए सामने आया है. वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य एक फोन पर कोरोना मरीजों और उनके परिजनों तक सहायता पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

वंदे मातरम ग्रुप कर रहा कोरोना मरीजों की मदद.

बता दें कि, वंदे मातरम ग्रुप के 20 सदस्य पिछले कई सालों से अलग-अलग क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहे हैं. आम आदमी को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करने का काम भी कर रहे हैं. बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच ग्रुप के सदस्य कोरोना मरीजों की सहायता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेंद्र दानू के मुताबिक कोरोना महामारी में लोगों को मदद पहुंचाने के लिए टीम के सदस्य दिन रात काम कर रहे हैं. लोगों के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना उनके पास सैकड़ों फोन आ रहे हैं. फोन आते ही उनको मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास कोविड संक्रमण के मद्देनजर लगातार जरूरतमंदों के फोन आ रहे हैं. जिसमें कोविड मरीजों की प्लाज्मा उपलब्ध कराने के अलावा, ऑक्सीजन की सहायता सहित मरीजों को लाने ले जाने के अलावा जरूरतमंदों तक खाना, राशन पहुंचाए जाने के लिए फोन कॉल आ रहे हैं. उनको समय रहते मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है. टीम की ओर से कोविड-19 संक्रमित परिवारों के घरों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details