हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट का पुलिस ने तीन घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान, निवासी इंदिरा नगर बताया है.
हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि भारत गैस एजेंसी की गाड़ी इंदिरा नगर क्षेत्र में होम डिलीवरी कर रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वॉय संजय से खुले पैसे मांगने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिलीवरी ब्वॉय संजय के पास 41500 थे, जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हो गए थे.