उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व फौजी से लूट का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार - loot with ex armyman haldwani updates

हल्द्वानी में पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह के साथ हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूर्व सैनिक को सैनिटाइज कराने के बहाने नशीला पदार्थ सूंघा दिया था और फिर 18000 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक और मोबाइल लूट कर भाग गया था.

loot with ex armyman haldwani updates
लूट का आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार.

By

Published : Oct 16, 2020, 5:23 PM IST

हल्द्वानी: 27 अगस्त को काठगोदाम निवासी पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह के साथ हुई लूट की घटना का वनभूलपुरा पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लुटे हुए 12000 रुपये नगद, पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद किया गया है.

काठगोदाम थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी लक्ष्मण सिंह ने बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कराया था कि वे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ₹18000 पेंशन लेकर ऑटो बुक कर घर जा रहे थे. इस दौरान ऑटो चालक ने गोला पुल पर लक्ष्मण सिंह को सैनिटाइज कराने के बहाने नशीला पदार्थ सूंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. सेवानिवृत्त फौजी के बेहोश होने के बाद ऑटो चालक 18000 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक और मोबाइल लूट कर भाग गया और सेवानिवृत्त फौजी को बेहोशी की हालत में गोला पुल पर छोड़ गया,

यह भी पढ़ें-तीन बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी मंगलसूत्र लेकर फरार

सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर शहर के कई सीसीटीवी के आधार पर ऑटो की तलाश की गई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक को ऑटो सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ऑटो चालक मूल रूप से जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और हल्द्वानी में रहकर ऑटो चलाता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details