हल्द्वानी: 27 अगस्त को काठगोदाम निवासी पूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह के साथ हुई लूट की घटना का वनभूलपुरा पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लुटे हुए 12000 रुपये नगद, पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड और पासबुक बरामद किया गया है.
काठगोदाम थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी लक्ष्मण सिंह ने बनभूलपुरा थाना में मामला दर्ज कराया था कि वे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से ₹18000 पेंशन लेकर ऑटो बुक कर घर जा रहे थे. इस दौरान ऑटो चालक ने गोला पुल पर लक्ष्मण सिंह को सैनिटाइज कराने के बहाने नशीला पदार्थ सूंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. सेवानिवृत्त फौजी के बेहोश होने के बाद ऑटो चालक 18000 रुपये नगद, एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक और मोबाइल लूट कर भाग गया और सेवानिवृत्त फौजी को बेहोशी की हालत में गोला पुल पर छोड़ गया,