उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

MBPG कॉलेज में सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन, तैयारियों में जुटा विभाग - Vaccination will start from Monday

एमबी पीजी कॉलेज में टीकाकरण का काम सोमवार से शुरू होगा. कॉलेज परिसर में 5 जगहों पर टीकाकरण का काम किया जाएगा.

vaccination-work-in-mb-pg-degree-college-will-start-from-monday
MBPG डिग्री कॉलेज में सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन

By

Published : May 8, 2021, 7:29 PM IST

हल्द्वानी:18 से 45 साल तक के लोगों का अब वैक्सीनेशन के लिए इंतजार खत्म होने जा रहा है. सोमवार से हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज एमबीपीजी कॉलेज का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं. टीकाकरण का काम सोमवार से शुरू होगा. कॉलेज परिसर में 5 जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा.

MBPG कॉलेज में सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि भारी तादाद में लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए नाम दर्ज कराए हैं. ऐसे में भीड़ को देखते हुए एमबीपीजी कॉलेज को उचित जगह मानते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं. एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि शासन से वैक्सीन की डिमांड की गई है. 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए शासन से 11,500 वैक्सीन आ रही हैं. उन्होंने कहा वैक्सीन लगाने के दौरान लोगों को आधे घंटे तक आराम करने के लिए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. जिसके लिए तीन कमरों को वेटिंग रूम बनाया जा रहा है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

उन्होंने कहा पहले चरण में 18 से 45 साल के टीकाकरण का काम हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से शुरू किया जाएगा. उसके बाद वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ-साथ नैनीताल जिले के रामनगर और नैनीताल में वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

खतरे में 108 चालक

लोगों की जान बचाने के लिए तत्काल फरियादियों के पास पहुंचने वाली जीवनदायिनी कहलाने वाली 108 सेवा के एंबुलेंस चालक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. एंबुलेंस चालकों का का कहना है कि इस महामारी के दौरान दिन-रात मरीजों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग या 108 सेवा कंपनी उन्हें कोई भी सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं. यहां तक कि उनका वैक्सीनेशन भी नहीं किया गया है. जिससे कि वह लोग सुरक्षित महसूस कर सकें. 108 चालकों का कहना है कि दिन-रात काम करने के बाद शाम को अपने परिवार के पास जाते हैं, जहां परिवार को भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details