रामनगर:कोरोना को मात देने के लिए प्रदेश में जोरशोर से कोविड टीकाकरण चल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साल के अंत तक प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में रामनगर शहर में अब तक 46,169 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है, जबकि 11,466 लोग वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके हैं.
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर विधानसभा में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें 18 से 44 साल तक 29,694 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 18 से 44 साल तक 3006 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.