उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर शहर में अब तक इतने लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन - रामनगर कोविड टीकाकरण

रामनगर शहर में अब तक 46,169 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है, जबकि 11,466 लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.

Ramnagar Vaccination
Ramnagar Vaccination

By

Published : Sep 5, 2021, 4:13 PM IST

रामनगर:कोरोना को मात देने के लिए प्रदेश में जोरशोर से कोविड टीकाकरण चल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साल के अंत तक प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में रामनगर शहर में अब तक 46,169 लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है, जबकि 11,466 लोग वैक्सीन की दोनो डोज ले चुके हैं.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर विधानसभा में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें 18 से 44 साल तक 29,694 लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 18 से 44 साल तक 3006 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.

उन्होंने बताया कि 45 साल से ऊपर वाले 12,658 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, जबकि 7,268 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. इसी क्रम में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की फर्स्ट डोज 2,655 लोगों को लग चुकी है. वहीं, दूसरी डोज 892 लोगों को अभी तक लग चुकी है.

पढ़ें- दारोगा पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, लोगों ने जमकर की धुनाई

नोडल अधिकारी ने बताया कि रामनगर विधानसभा में 1 लाख 18 हजार के टारगेट में से 90 हजार लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 30 हजार लोग वैक्सीन की डोनों डोज ले चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details