नैनीताल: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार हर वर्ग को रिझाने में लगी है. नैनीताल पहुंच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है. जिससे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने गिनाई उपलब्धि
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के इन 4 सालों के भीतर उच्च शिक्षा में उत्तराखंड को नया मुकाम मिला है. देशभर के विश्वविद्यालयों के मुकाबले उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा समेत अन्य क्रियाकलापों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला है, जबकि अब तक उत्तराखंड 28वें स्थान पर रहता था. लिहाजा, 4 साल उत्तराखंड के उच्च शिक्षा के लिए बेमिसाल रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू पर उत्तराखंड सरकार की नई SOP, जानिए छूट और पाबंदियों के बारे में
बताया सरकार का लक्ष्य
इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा की सरकार का लक्ष्य साल 2024 तक उत्तराखंड को देश में उच्च शिक्षा देने वाला पहला राज्य बनाना है. क्योंकि अब उत्तराखंड में 100 छात्रों के सापेक्ष 42 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 छात्रों के सापेक्ष 24 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि साल 2024 तक उच्च शिक्षा में 100 छात्रों के सापेक्ष 50 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करें.