हल्द्वानीःविभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने लालकुआं विधायक नवीन दुम्का के साथ परिवहन सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात की. जहां उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों की अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए उनसे वार्ता की. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान करने की मांग की.
रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगे बीते चार महीने से वेतन नहीं मिलने, वर्कशॉप में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात कर्मचारियों के वेतन कटौती आदि मुद्दों को उठाया. इस दौरान कर्मचारियों ने परिवहन सचिव को बताया कि बीते चार महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके आगे आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. निगम के कर्मचारियों की ओर से हड़ताल करने पर उनके साथ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही है. जिसे लेकर मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें सचिव परिवहन के सामने रखी है.