उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन प्रभारी नवीन आर्य के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

etv bharat
उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

By

Published : Jul 7, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 12:22 PM IST

रामनगर:उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों वेतन सहित विभिन्न मांगों के लेकर रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी नवीन आर्य के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा.

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

संघ के शाखा अध्यक्ष केडी लोहनी व शाखा मंत्री भानु प्रकाश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जल्द तीन महीने के वेतन भुगतान की मांग की. कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि कर्मचारी अपने वेतन एवं अन्य समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों को अप्रैल महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. निगम में 60 प्रतिशत कार्य किलोमीटर पर आधारित चालक, परिचालकों एवं दैनिक मजदूरों के द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें:सावन में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द, हाजी साहब ने बांटे तुलसी के पौधे

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वेतन भुगतान हेतु किसी भी प्रकार के दिशा-निर्देश निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार द्वारा नहीं दिया गया. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में किसी भी सूरत में वेतन और विधि भत्ते न रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन यहां निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निगम प्रबंधन एवं शासन द्वारा कई बार वेतन भुगतान के लिए अनुरोध किया गया है. लेकिन मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने जल्द वेतन भुगतान की मांग की.

Last Updated : Jul 7, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details