रामनगर:उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ द्वारा परिवहन निगम के कर्मचारियों वेतन सहित विभिन्न मांगों के लेकर रोडवेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी नवीन आर्य के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा.
संघ के शाखा अध्यक्ष केडी लोहनी व शाखा मंत्री भानु प्रकाश के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जल्द तीन महीने के वेतन भुगतान की मांग की. कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि कर्मचारी अपने वेतन एवं अन्य समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों को अप्रैल महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. निगम में 60 प्रतिशत कार्य किलोमीटर पर आधारित चालक, परिचालकों एवं दैनिक मजदूरों के द्वारा किया जाता है.